बगहाःलम्बे समय से बीमार चल रहे एक बुजुर्ग की मौत के बाद उन्हें कंधा देने वाला कोई नहीं मिला. लिहाजा पुत्र ने ठेले पर शव कीअंतिम यात्रानिकाली और दाह संस्कार किया. बताया जाता है कि उनकी मृत्यु सामान्य तरीके से हुई थी. बावजूद इसके इलाके में कोई भी कंधा देने को तैयार नहीं हुआ.
पड़ोसियों ने कंधा देने से फेरा मुंह
कोरोना का खौफ लोगों पर इस कदर हावी हो गया है कि मानवीय संवेदनाएं भी इंसान को घर की दहलीज लांघने से रोक रही है. ऐसा ही एक घटना नगर के गुदरी बाजार में देखने को मिली. जहां 60 वर्ष के मुन्ना गुप्ता की मृत्यु हो गई. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. इसके बाद परिजनों ने अर्थी सजाई और अंतिम संस्कार के लिए आवश्यक संसाधन जुटाए. लेकिन जब अंतिम यात्रा के लिए कंधा देने की बारी आई तो पड़ोसियों ने मुंह फेर लिया.