बेतिया: जिले के नरकटियागंज के राजपुर पंचायत के सोनासती गांव में डीलर की मनमानी पर लाभुक ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों का आरोप है कि डीलर सुरेश पांडेय सरकार द्वारा फ्री में दी जाने वाली राशन पांच किलो की जगह साढ़े तीन किलो या चार किलो ही देता है.
बेतिया: पीडीएस डीलर से परेशान लाभार्थियों ने जमकर किया प्रदर्शन - लाभार्थियों ने जमकर किया प्रदर्शन
नरकटियागंज के राजपुर पंचायत के सोनासती गांव में डीलर की मनमानी पर लाभुक ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया.
लाभुकों ने कम राशन देने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. लाभुकों का कहना है कि सरकार द्वारा फ्री में दिए जाने वाले राशन में प्रति यूनिट पांच किलो की जगह साढ़े तीन किलो या चार किलो ही दिया जा रहा है. साथ ही दाल एक किलोग्राम के जगह 900 ग्राम और घटिया दाल दिया जाता है. साथ ही जो राशन पैसे वाले हैं, उसे अधिक पैसे लेकर दिया जा रहा है. विरोध करने पर डीलर राशन नहीं देने की धमकी देता है.
डीलर पर कार्रवाई की मांग
इस बारे में जब डीलर के बेटे दीपक पांडेय से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सभी आरोप बेबुनियाद है. फ्री वाला राशन अभी नहीं प्राप्त हुआ है. इसीलिए उस राशन का वितरण नहीं किया गया है. वहीं लाभुकों का कहना है कि डीलर द्वारा खाद्यान वितरण में अनियमितता बरती जा रही है. उन्होने डीलर पर कार्रवाई करने की मांग की है.