बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आंबेडकर जयंती के मौके पर निकाली गई रैली, डीएम ने किया माल्यार्पण - डीएम डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे

अंबेडकरनगर से होकर रैली मीना बाजार, लाल बाजार, तीनलालटेन, जनता सिनेमा, मुहर्रम चौक होते हुए बेतिया समहरणालय गेट पहुंची.

मनाई गई 128वीं जयंती

By

Published : Apr 14, 2019, 3:29 PM IST

बेतिया: संविधान निर्माता बाबा भीमराव आंबेडकर की साहेब की 128वीं जयंती के मौके पर आज भीम सेना द्वारा बेतिया में एक विशाल रैली निकाली गई. यह रैली जिले के कई प्रखंडों से निकाली गई और जय भीम के नारे के साथ अंबेडकर नगर से शुरू की गई.

डीएम ने किया माल्यार्पण

अंबेडकरनगर से होकर रैली मीना बाजार, लाल बाजार, तीनलालटेन, जनता सिनेमा, मुहर्रम चौक होते हुए बेतिया समहरणालय गेट पहुंची. जहां पश्चिमी चंपारण के जिलाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

पूरे शहर में निकाली गई या6ा

इस दौरान सुरक्षा की दृष्टी से पुलिस बल तैनात रहा. बाबा भीमराव आंबेडकर की जयंति के मौके पर संविधान बचाओ संघर्ष समिति के सचिव डीपी चौधरी ने कहा कि उनकी जयंती पूरे देश में मनाई जा रही है. उन्होंने कहा कि बाबासाहेब आंबेडकर जीवन भर समानता के लिए संघर्ष करते रहे. यहीं वजह है कि अंबेडकर जयंती को भारत में समानता दिवस और ज्ञान दिवस के रुप मे मनाया जाता है. साथ ही वे भारतीय संविधान के रचयिता, समाज सुधारक और महान नेता के रूप में जाने जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details