बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: नरकटियागंज में धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार

रक्षा बंधन के अवसर पर नरकटियागंज के शहरी और ग्रामीण इलाकों में लोगों में काफी खुशी देखी गई. इस पावन अवसर पर बहनों ने भाई की कलाई में प्रेम के पवित्र रिश्ते की प्रतीक रक्षा सूत्र बांधा और आरती उतारी.

बेतिया: नरकटियागंज में धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार
बेतिया: नरकटियागंज में धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार

By

Published : Aug 3, 2020, 6:58 PM IST

बेतिया:नरकटियागंज के शहरी और ग्रामीण इलाकों में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया. वहीं, देश सहित राज्य के हर कोने में कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच रक्षा बंधन का पर्व धूम-धाम से मनाया गया. रक्षाबंधन के इस पावन अवसर पर बहनों ने भाई की कलाई में प्रेम के पवित्र रिश्ते की प्रतीक रक्षा सूत्र बांधी. इसके बाद बहनों ने भाई की आरती उतारी.

रक्षाबंधन के अवसर पर लोगों में काफी खुशी
भाई-बहन ने एक-दूसरे को को मिठाई खिलाकर इस पर्व का जश्न मनाया. पूरे इलाके में रक्षाबंधन की रौनक देखी गयी. हालांकि,कोरोना वायरस के कारण बाधित परिचालन व्यवस्था ने इस त्योहार का रंग थोड़ा फीका कर दिया. इसके बावजूद भाई-बहन के पवित्र रिश्ते के इस पर्व में उत्साह की कोई कमी नहीं देखी गयी.

ये भी पढ़ें:-सीतामढ़ीः एनएच 77 पर 17 दिनों से तिरपाल के नीचे रहने को मजबूर हैं बाढ़ पीड़ित, नहीं मिल रही कोई सहायता

पूरा इलाका रक्षाबंधन के पर्व में डूब गया. वैसे इस साल चीनी राखी से आम लोगों और दुकानदारों ने पूरी तरह परहेज रखा. परंपरागत रक्षा सूत्र और देशी राखी से ही भाई की कलाई सुशोभित की गई. वहीं, बहनों ने भाई की लंबी उम्र की प्रार्थना करते हुए कोरोना जैसी महामारी से देश को निजात दिलाने के लिए भगवान मिन्नतें की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details