प. चंपारण(बगहा):इलाके में मशान नदी से हो रहे कटाव का जायजा लेने राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे बुधवार को शेरहवा पहुंचे. जहां उन्होंने बाढ़ की त्रासदी झेल रहे लोगों से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने मशान नदी पर बांध निर्माण करवाने का भरोसा दिया. राज्यसभा सांसद ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों से बात कर प्रपोजल बनाने को कहा है.
दरअसल, जिले में लगातार हो रही बारिश से पहाड़ी नदियां भी उफान पर हैं. मशान नदी के तांडव से रामनगर इलाके के शेरहवा, इनार बरवा, तमकुही, जोगिया और महुई समेत कई गांवों में कटाव शुरू हो गया है. बाढ़ और कटाव की स्थिति शुरू होते ही नेताओं-जनप्रतिनिधियों का दौरा और आश्वासन देने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. इसी सिलसिले में राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने मशान नदी से हो रहे कटाव के इलाके का निरीक्षण किया.