पश्चिम चंपारण : बगहा में भाजपा ने प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलनकार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें राज्य सभा सांसद समेत बगहा और रामनगर के बीजेपी विधायक समेत तमाम कार्यकर्ता शामिल हुए. इस कार्यक्रम में भाजपा के राज्य सभा सांसद सतीशचंद्र दुबे ने कहा कि सरकार ने एक बेहतरीन बजट पेश किया है. जिसकी जानकारी जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
यह भी पढ़ें -विजय सिन्हा ने की नई परंपरा की शुरुआत, बिहार विधानसभा में की सरस्वती पूजा
प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन का आयोजन
बगहा के श्रीराम गेस्ट हाउस में भाजपाने प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा हाल में पेश किए गए बजट की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाना था. लिहाजा इस कार्यक्रम में इलाके के खास प्रबुद्ध जनों सहित कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया था. जिनके समक्ष राज्य सभा सांसद और विधायकों ने तमाम योजनाओं और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला.