बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पश्चिम चंपारण: राज्यसभा सांसद ने कोरोना वारियर्स को किया सम्मानित, कहा- इनका हौसला बढ़ाना हमारा नैतिक दायित्व

भाजपा कोटे से राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने बगहा के स्वास्थ्यकर्मियों और सफाईकर्मियों को सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि इनका सम्मान करना नैतिक कर्तव्य है.

राज्यसभा
राज्यसभा

By

Published : May 7, 2020, 8:49 PM IST

पश्चिम चंपारण: गुरुवार को राज्यसभा सांसद बगहा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बगहा अनुमंडलीय अस्पताल और पीएचसी के चिकित्सकों व नर्सों पर पुष्प वर्षा कर उनका हौसला बढ़ाया. अंग वस्त्र व प्रशस्ति पत्र देकर उनको सम्मानित किया गया. सम्मानित करने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल भी रखा गया. अनुमंडलीय अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों को सम्मानित करने के बाद राज्यसभा सांसद नगर परिषद पहुंचे और वहां के सभी छोटे-बड़े कर्मियों को भी सम्मानित किया.

कर्मियों के काम का मिला इनाम
कोरोना महामारी की जंग में स्वास्थ्यकर्मी, सफाई कर्मी और पुलिस कर्मी अपनी सेवा देने में जुटे हुए हैं. सांसद ने इन कर्मियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इन्हीं लोगों की सेवा और मेहनत की बदौलत भारत मे कोरोना संक्रमण का आंकड़ा अन्य देशों के मुकाबले काफी कम है और कोरोना चेन पर अंकुश लगाने में एक हद तक कामयाबी भी हाथ लगी है. ऐसे में इनका काम काबिले तारीफ है.

हौसला बढ़ाना सभी का नैतिक कर्तव्य

स्वास्थ्यकर्मियों और सफाईकर्मियों को सम्मानित करने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए राज्यसभा सांसद ने कहा कि कम संसाधनों और लचर व्यवस्था के बावजूद इन सभी कर्मियों ने अपनी मेहनत के बलबूते कोरोना की लड़ाई में जो भूमिका निभाई है वह सराहनीय है. हमारा नैतिक दायित्व व कर्तव्य बनता है कि हम इन सभी लोगों का हौसला बढ़ाएं और इनका सम्मान करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details