बेतिया: नरकटियागंज में राज्यसभा सांसदसतीश चंद्र दुबे ने दर्जनों महिला खिलाड़ियों के बीच खेल सामग्री और ट्रैक सूट का वितरण किया. खेल सामग्री वितरण के दौरान खिलाड़ी, कोच और अन्य लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए सांसद को धन्यवाद दिया.
ये भी पढ़ें:संघर्ष से ही किसानों की समस्याओं का निकलेगा हलः भक्त चरण दास
"सांसद भी एक टाउन क्लब के खिलाड़ी रह चुके हैं. सांसद का सहयोग शुरू से मिल रहा है. सांसद खेल और खिलाड़ियों की प्रति हमेशा सहयोग देते हैं"- सुनील वर्मा, खेल प्रशिक्षक
खेल सामग्री का वितरण करते सांसद ये भी पढ़ें:कैमूरः बाइक हटाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, 5 घायल
खेल सामग्री का वितरण
राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने बताया कि टाउन क्लब नरकटियागंज और सिवान के खिलाड़ियों के बीच 65 पीस ट्रैक सूट के साथ खेल सामग्री दिया गया है. मैं भी खिलाड़ी रह चुका हूं और खिलाड़ियों को क्या-क्या परेशानी आती है, वो मैं भली-भांती जानता हूं. खेल के किसी सामग्री की जरूरत हो तो बताएं. ताकि खेल में खिलाड़ियों की सामग्री को लेकर खेल में बाधा उत्पन्न न हो सके.