पश्चिम चंपारण(बेतिया):जिले के नरकटियागंज में रंगों के त्योहार के मौके पर बच्चों की टोली ने होली के गानों पर जमकर ठुमके लगाए. कोरोना के बीच लोग भी काफी सर्तक दिखें. वहीं, राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने अपने आवास पर कार्यकर्ताओं और परिवार वालो के साथ होली का त्योहार मनाया.
पढ़ें:ऐसे होती थी लालू यादव की 'कुर्ता फाड़' होली, तस्वीरें देखकर यादें होंगी ताजा
नरकटियागंज में बच्चों के बीच होली का जबरदस्त उमंग और उत्साह देखने को मिला. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोग अपने घरों में परिजनों के साथ पर्व को मनाते दिखे.
नरकटियागंज में मनाया गया होली. पढ़ें:बिहार में लालू बिना सून है 'होली', राबड़ी आवास में पसरा सन्नाटा
होली खेलने वाले लोगों का कहना है कि कोरोना जैसी महामारी काफी तेजी से पैर पसार रही है. होली भी ऐसा पर्व है जिसका इंतजार काफी दिनों से लोगों को रहता है. इस बार मोहल्ले और समाज में नहीं जाकर लोग अपने घरों में होली का पर्व उमंग से मनाते देखे गये.