बेतिया: पूर्व विधायक व पश्चिमी चंपारण लोकसभा सीट से बीएसपी उम्मीदवार राजन तिवारी ने अपने विरोधियों पर निशाना साधा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बीजेपी पर वर्तमान सांसद संजय जायसवाल को जिताने के लिए साजिश रचने का आरोप लगाया.
पैसे देकर हुआ सीट बंटवारे का खेल
राजन तिवारी ने कहा कि पश्चिमी चंपारण लोकसभा क्षेत्र की जनता की पहली पसंद राजन तिवारी ही है. इस दौरान उन्होंने वर्तमान सांसद डॉ संजय जयसवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि साजिश के तहत पैसे देकर यह सीट रालोसपा के खाते में दी गयी है. संजय जयसवाल ने उनका टिकट कटवाने के लिए धनबल का इस्तेमाल किया है, इसकी जांच सीबीआई से करवायी जानी चाहिए.
राजन तिवारी ही है जवाब
बीएसपी उम्मीदवार ने कहा कि वर्तमान सांसद को अगर कोई हरा सकता है तो राजन तिवारी में ही वो क्षमता है. संजय जयसवाल जैसे बरगद के पेड़ को कोई उखाड़ सकता है तो वह सिर्फ राजन तिवारी ही है. सभी समुदायों के समर्थन के बलबूते वे डॉ संजय जयसवाल जैसे बरगद के पेड़ को उखाड़ देंगे.