बेतिया(नरकटियागंज): जिले में बारिश होते ही नरकटियागंज नगर परिषद के विभिन्न इलाके के लोग परेशान हो जाते हैं. वहीं बारिश होने के बाद नालियों का पानी स्थानीय लोगों के घरों और दुकानों में प्रवेश कर जाता है. जिसके कारण अधिकांश लोग परेशान हो जाते हैं.
लोगों को हो रही परेशानी
दरअसल, इस तरह की स्थिति से यह बात उभरकर सामने आती है कि नगर परिषद के विकास के दावे पूरी तरह खोखला साबित हो रहे है. विकास के नाम पर महज सरकारी राशि की बंदरबांट हुई है. वहीं बारिश होने के बाद कचहरी रोड, उप सभापति का मकान सहित अन्य क्षेत्रों के विभिन्न इलाके के लोग परेशान हो रहे है.