बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा: नगर परिषद का दावा हुआ फेल, लोगों के घरों में घुसा पानी - bagaha weather news

जलजमाव (Water Logging) को लेकर बगहा नगर परिषद (Bagaha Nagar Parishad) का दावा एक फिर फेल हुआ है. बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया है. यहां तक कि अस्पताल और पुलिस के बैरक भी सुरक्षित नहीं रहे. हर ओर पानी ही पानी है. इसके लिए लोग नगर परिषद को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.

raw
raw

By

Published : Jul 2, 2021, 3:53 PM IST

बगहा: बिहार के बगहा में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से लोगों के घरों में पानी घुस गया है. अस्पताल परिसर समेत पुलिस बैरक भी जलमग्न (Water Logging) हैं. दो दिनों की बारिश ने शहर की सूरत तो बिगाड़ ही दी है. साथ ही नगर परिषद के खोखले दावों को भी पानी-पानी कर दिया है.

ये भी पढ़ें: बगहा: बाढ़ के कारण नाले में तब्दील हुई सड़क, सिर्फ फोटो खींचने आए अधिकारी, अब तक नहीं हुआ निर्माण

घर-आंगन तक घुसा पानी
बगहा नगर प्रशासन (Bagaha Nagar Parishad) प्रत्येक वर्ष बरसात पूर्व ड्रैनेज सिस्टम को दुरुस्त करने का दावा करता है. प्रत्येक वर्ष वही स्थिति देखने को मिलती है. एक बार फिर बारिश ने नगर परिषद के दावों की पोल खोल कर रख दी है. दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने शहर के अधिकांश वार्डों को जलमग्न कर दिया है. हालात ये हैं कि लोगों के घर-आंगन तक पानी से लबालब भरे हुए हैं. इससे लोगों को खाना बनाने और खाने पर भी आफत आ गयी है.

तालाब बना अस्पताल परिसर

अस्पताल बना परिसर तालाब
बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में भी तालाब जैसा नजारा है. लिहाजा अस्पताल कर्मियों को समस्याएं तो हो ही रही हैं, मरीजों को भी आने-जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. मरीज और उनके परिजन घुटने भर पानी से होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं. अस्पताल के कर्मियों का कहना है कि यदि बारिश ऐसी ही होती रही तो उनके आवास और अस्पताल के भीतर भी पानी घुस जाएगा.

देखें रिपोर्ट

पल्ला झाड़ लेता है नगर परिषद
ग्रामीणों का कहना है कि नगर परिषद प्रशासन यह कह कर पल्ला झाड़ लेता है कि जेसीबी और उपकरण मुहैया करा दिया जा रहा है. आप लोग खुद से व्यवस्था कर लें. वहीं, नगर परिषद के अधिकारी प्रत्येक वर्ष बरसात से पूर्व यह दावा जरूर करते हैं कि उनकी तैयारी पूरी है. शहर जलमग्न नहीं हो पाएगा लेकिन बरसात का पानी उनके दावों पर पानी फेर देता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details