बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: घरों में घुसा बारिश का पानी, लोग भूखे सोने को मजबूर - बेतिया

वार्डवासियों की माने तो विकास के नाम पर महज सरकारी राशि की बंदरबांट हुई है. महज चंद घन्टों की बारिश से नगर अस्त व्यस्त हो चुका है. शहर का कई हिस्सा जलमग्न हो गया है. वहीं जल जमाव, किचड़ और गड्ढ़े के कारण सड़क पर भी चलना मुश्किल हो गया है.

बेतिया
बेतिया

By

Published : Sep 25, 2020, 6:06 PM IST

बेतिया:जिले में बारिश होते ही नरकटियागंज नगर परिषद के विभिन्न इलाके के लोग परेशान हो जाते हैं. दरअसल, बारिश होने के बाद नालियों का पानी स्थानीय लोगों के घरों और दुकानों में प्रवेश कर जाता है. इस तरह की स्थिति से यह बात उभरकर सामने आती है कि नगर परिषद के विकास के दावे पूरी तरह खोखला साबित हो रही है.

घरों और दुकानों में घुसा पानी
वहीं वार्ड न. 7 में लोगो के घरों में पानी घुस गया है. जिससे वार्डवासी भूखे-प्यासे रहने को मजबूर है. वार्डवासियों की माने तो विकास के नाम पर महज सरकारी राशि की बंदरबांट हुई है. महज चंद घन्टों की बारिश से नगर अस्त व्यस्त हो चुका है.

शहर के कई हिस्सा जलमग्न हो गया है. कई दुकानों में भी पानी घुस गया है. जल जमाव, किचड़ और गड्ढ़े के कारण सड़क पर भी चलना मुश्किल हो गया है. कई क्वार्टर में बरसात का पानी घुसा गया है.

‘सड़कों की स्थिति तालाब जैसी हो गई है’
स्थानीय लोगों की माने तो नगरपरिषद केवल झूठा विकाश का दावा करती है. नाले की सफाई करवाती, तो घर में पानी नहीं घुसता. ऐसे में नगर के ईदगाह की सड़कें, वार्ड संख्या-7 और अनुमण्डलिय अस्पताल के पीछे की सड़कों की स्थिति तालाब जैसी हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details