बेतिया:जिले में बारिश होते ही नरकटियागंज नगर परिषद के विभिन्न इलाके के लोग परेशान हो जाते हैं. दरअसल, बारिश होने के बाद नालियों का पानी स्थानीय लोगों के घरों और दुकानों में प्रवेश कर जाता है. इस तरह की स्थिति से यह बात उभरकर सामने आती है कि नगर परिषद के विकास के दावे पूरी तरह खोखला साबित हो रही है.
घरों और दुकानों में घुसा पानी
वहीं वार्ड न. 7 में लोगो के घरों में पानी घुस गया है. जिससे वार्डवासी भूखे-प्यासे रहने को मजबूर है. वार्डवासियों की माने तो विकास के नाम पर महज सरकारी राशि की बंदरबांट हुई है. महज चंद घन्टों की बारिश से नगर अस्त व्यस्त हो चुका है.