बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: रेल पुलिस ने जब्त की लावारिस बोलेरो - FIR for theft of Bolero

नरकटियागंज स्टेशन के रेल क्षेत्र में रेल पुलिस ने लावारिस हालत में बोलेरो को जब्त किया है. बोलेरो चोरी की बताई जा रही है. रेल पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर छानबीन में जुट गई है.

लावारिस बोलेरो
लावारिस बोलेरो

By

Published : Dec 14, 2020, 5:09 PM IST

पश्चिम चंपारण:जिले के नरकटियागंज रेल पुलिस ने रेल परिक्षेत्र से लावारिस हालत में एक बोलेरो जब्त की है. जब्त बोलेरो पर बंगाल का नंबर अंकित है. ऐसे में लावारिस अवस्था में होने के कारण रेल पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर लिया.

'लावारिस हालात में बोलेरो को जब्त कर जांच पड़ताल की गई. पूछताछ में मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना में पिछले 3 दिसंबर को उक्त बोलेरो के चोरी होने की एफआईआर दर्ज की की गई है'- संतोष कुमार, रेल थानाध्यक्ष

रेल थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि रेल पुलिस को सूचना मिली थी कि टेंपो स्टैंड के समीप कई दिनों से एक लावारिस बोलेरो खड़ी है. पुलिस ने बोलेरो और चालक की छानबीन की लेकिन उनका पता नहीं चल पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details