बेतिया:नरकटियागंज जंक्शन पर रेलवे पुलिस ने पर्व व चुनाव को लेकर चौकसी तेज कर दी है. इसी कड़ी में रेलवे पुलिस ने 02558 सप्तक्रांति एक्सप्रेस में सर्च के दौरान बैग में रखा विदेशी शराब जब्त किया है. जब्त शराब की कुल संख्या 14 पीस है, वहीं इस दौरान गश्ती टीम को देखते ही तस्कर फरार हो गया.
बेतिया: रेलवे पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान के तहत लावारिश हालात में विदेशी शराब किया जब्त - रेलवे पुलिस
नरकटियागंज जंक्शन पर रेलवे पुलिस ने 02558 सप्तक्रांति एक्सप्रेस से लावारिश हालात में विदेशी शराब जब्त किया है.
![बेतिया: रेलवे पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान के तहत लावारिश हालात में विदेशी शराब किया जब्त रेलवे पुलिस](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-05:40:50:1600776650-220920-bh-bet-photo-bhc10119-22092020082403-2209f-1600743243-937.jpg)
रेलवे पुलिस
‘रेलवे पुलिस द्वारा चलाया जा रहा था विशेष चेकिंग अभियान’
रेल थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि रेलवे पुलिस द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान लावारिश बैग की तलाशी की गई, तो बैग में विदेशी शराब की कुल 14 बोतले थी.
- हालांकि अज्ञात पर मद्यनिषेध अधीनियम के तहत 31/20 दर्ज कार्रवाई की जा रही है.