बेतिया: कोरोना के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम को लेकर सरकार ने लॉकडाउन लगाया है. जिससे स्टेशनों पर दूर दराज से आने वाले लोगों को रात में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ऐसे में इन समस्याओं को देखते हुए रेल प्रशासनने अनोखी पहल शुरू की है. चाइल्ड लाइन संस्था की मदद से रात्रि में महिला, बच्चों के साथ उतरने वाले यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है.
बेतिया: रात में नरकटियागंज स्टेशन पर उतरने वाले यात्रियों को घर पहुंचाएगा रेल प्रशासन - पश्चिम चंपारण न्यूज
पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज स्टेशन पर रात में उतरने वाले यात्रियों को चाइल्ड लाइन मदद करेगी. चाइल्ड लाइन के साथ मिलकर अब रेल प्रशासन उतरने वालों यात्रियों को घर तक पहुंचाएगा. इसको लेकर नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार वाहन को अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
ये भी पढे़ं :बेतिया: नरकटियागंज स्टेशन पर चलाया गया महिला सशक्तिकरण और कोरोना को लेकर जागरूकता अभियान
लोगों की असुविधा को देखते हुए शुरू की गई सेवा
रात्रि में बच्चों के साथ स्टेशन पर उतरने वाले यात्रियों को वाहन नहीं मिलने पर अब चाइल्ड लाइन की टीम उन्हें घर पहुंचाने का कार्य करेगी. स्टेशन अधीक्षक लालबाबू राउत ने बताया कि रेल प्रशासन एवं चाइल्ड लाइन की टीम की मदद से नरकटियागंज स्टेशन पर रात्रि में आए वैसे यात्रियों को घर पहुंचाने का काम किया जाएगा जो अपने बाल बच्चों के साथ स्टेशन पर उतरे हैं और घर जाने के लिए कोई सुविधा नहीं है.
स्टेशन से 15 किमी के दायरे में रहने वाले यात्रियों को मिलेगी सेवा
स्टेशन से पंद्रह किलोमीटर की दायरे में जरूरतमंद यात्रियों को घर पहुंचाने के लिए चाइल्डलाइन की टीम काम करेगी. इसके लिए टीम ने स्टेशन पर एक वाहन मुहैया करा दिया गया है. साथ ही चाइल्डलाइन टीम के सदस्य भी उपस्थित हैं, जो जरूरत पड़ने पर यात्रियों की मदद करेंगे. वहीं शहर में लोगों को जागरूक करने के लिए चाइल्डलाइन टीम का एक प्रचार वाहन भी स्टेशन से रवाना गया है.