बेतिया:नरकटियागंज रेलवे स्टेशन पर पहुंचे रेल एसपी ने जीआरपी थानाध्यक्ष के साथ बैठक कर होली पर्व को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के साथ नशाखुरानी गिरोह पर नकेल कसने का निर्देश दिया. साथ ही होली में ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा के साथ शराब तस्करों पर कार्रवाई को लेकर निर्देश दिया.
रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने नरकटियागंज रेल थानाध्यक्ष व डीएसपी को सतर्कता बरतने को कहा है. ड्यूटी के दौरान मोबाइल का अधिक इस्तेमाल नहीं हो इसपर भी विशेष नजर रखने कहा गया है. बलिया से गोरखपुर के बीच जीआरपी की विशेष टीम तैनाती की जाएगी. रेल एसपी ने कहा कि जल्द ही टीम बनाकर वहां रवाना की जाएगी.