बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: नरकटियागंज में रेल एसपी ने रेल थाना का किया निरीक्षण, यात्रियों को हर संभव मदद का निर्देश - बिहार समाचार

नरकटियागंज में रेल एसपी अशोक कुमार सिंह रेल थाना के साथ पुलिस निरीक्षक का निरीक्षण करने पहुंचे. यहां पर उन्होंने रेलवे थाना के निर्माण, लंबित कांडों की अघतन पर्यवेक्षण, अपराधों पर अंकुश और रेलगाड़ी में स्काॅर्ट की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

Rail SP inspected rail station in Narkatiaganj
Rail SP inspected rail station in Narkatiaganj

By

Published : Sep 5, 2021, 5:44 PM IST

बेतिया:रेल एसपीअशोक कुमार सिंह ( Rail SP Ashok Kumar Singh ) राजकीय रेल थाना नरकटियागंज का निरीक्षण करने नरकटियागंज ( Narkatiyaganj ) पहुंचे. इस दौरान रेल थाना में पहुंच कर रेलवे थाना के निर्माण, लंबित कांडों की अघतन पर्यवेक्षण, अपराधों पर अंकुश और रेलगाड़ी में स्काॅर्ट की समीक्षा की.

ये भी पढ़ें- एक्शन में सारण SP: थाना अध्यक्ष समेत 54 पुलिस पदाधिकारियों पर की कार्रवाई


समीक्षा के क्रम में उपस्थित रेल पुलिस इंस्पेक्टर कमल किशोर सिंह और रेल थानाध्यक्ष संतोष कुमार को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए किसी भी सूचना पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही कोविड-19 प्रोटोकॉल के पालन और यात्रियों की सुरक्षा पर कोताही नहीं बरतने का भी निर्देश जारी किया. इस मौके पर रेल इंस्पेक्टर नरकटियागंज कमलकिशोर सिंह, रेल थानाध्यक्ष संतोष कुमार के साथ अन्य पुलिस बल मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- नाबालिग दुष्कर्म केस में नप गये SC/ST थानाध्यक्ष, पॉक्सो एक्ट के तहत FIR कर निलंबित करने का आदेश


रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि नरकटियागंज रेल थाना में पड़ने वाले सभी थानों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिया गया है. रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए पूर्व से ही थाना स्तर पर थानाध्यक्ष निरीक्षण करते आए हैं. जिस पर उन्हें और प्रभावशाली तरीके से पालन कराने का निर्देश दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details