बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतियाः नर्सिंग होम पर छापेमारी, झोला छाप डॉक्टर गिरफ्तार

छापेमारी की सूचना पर वहां मौजूद मरीज और अस्पताल कर्मियों में हड़कंप मच गया. वहीं, इलाके के दर्जनों दुकानदार अपनी दुकानों में ताले लगाकर फरार हो गए.

Raids on nursing home
नर्सिंग होम पर छापेमारी

By

Published : Dec 26, 2019, 11:42 PM IST

बेतियाः जिले के रामनगर क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होम 'संजीवनी हेल्थ केयर' पर छापेमारी की गई है. इसमें एक झोलाछाप डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि उच्च न्यायालय पटना की ओर से पारित आदेश पर सीएस और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की ओर से संयुक्त रूप से छापेमारी की गई.

छापेमारी से मचा हड़कंप
छापेमारी की सूचना पर वहां मौजूद मरीज और अस्पतालकर्मियों में हड़कंप मच गया. वहीं, इलाके के दर्जनों दुकानदार अपनी दुकानों में ताले लगाकर फरार हो गए. अवैध रुप से चल रहे इस अस्पताल में ऑपरेशन थियेटर के साथ 20 से अधिक बेड लगाए गए थे. इसके अलावा पर्दा डालकर वार्ड बनाया गया था. जिसमें मरीजों का इलाज किया जाता था.

देखें पूरी रिपोर्ट

'होगी कानूनी कार्रवाई'
मामले में सिविल सर्जन अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि अवैध रूप से संचालित हो रहे संजीवनी हेल्थ केयर की शिकायतें लगातार मिल रही थी. न्यायालय की ओर से पारित आदेश पर डीएम ने एक जांच कमेटी गठित की थी. इस सिलसिले में औचक निरीक्षण किया गया. यहां ऑपरेशन होने के सबूत के साथ आठ मरीज मिले हैं. उनसे पूछताछ के बाद उस आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

डॉ. कमरूज्जमा के नाम पर चल रहा था क्लिनिक
संजीवनी नर्सिंग होम के बोर्ड पर डॉ.कमरूज्जमा का नाम लिखा गया है. इसकी भी जांच की जाएगी. वहीं, छापेमारी के दौरान संजीवनी हेल्थ केयर में आठ मरीज मिले हैं. जिनका इलाज चल रहा था. इसमें से कई लोगों का ऑपरेशन भी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details