बेतिया:नरकटियागंज आरपीएफ ने बेतिया में छापेमारी कर अवैध टिकट बनाने को लेकर एक युवक को पकड़ा है. गिरफ्तार युवक के पास से आरपीएफ ने रेल टिकट, लैपटॉप आदि भी बरामद किया है.
विभाग को सूचना मिली थी कि बेतिया में अवैध रूप से रेल टिकट बनाने का काम किया जा रहा है. जिसको लेकर एक टीम का गठन किया गया है. बेतिया के स्थानीय पुलिस के सहयोग से बेतिया के नौरंगाबाद स्थित वार्ड 33 से एक दुकान में छापेमारी की गयी. गिरफ्तार युवक के टिकट बनाने का कोई सही प्रमाण पत्र नहीं मिला है. अवैध ढंग से टिकट बनाने और यात्रियों से टिकट दर से अतिरिक्त राशि रुपये वसूलने के आरोप में रेल न्यायालय भेज दिया गया है-बीके तिवारी, पोस्ट कमांडर