बेतियाः बिहार के बेतिया में पंचायत चुनाव को लेकर शराब भंडारण की सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम शिकारपुर पुलिस (Shikarpur Police) के साथ मुखिया प्रत्याशी जितेंद्र राव के घर पर छापेमारी की. इस छापेमारी में पुलिस के हाथ खाली रहे. पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा. उत्पाद इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि मुखिया प्रत्याशी जितेंद्र राव के घर पर भारी मात्रा में शराब का भंडारण किया गया है. बाद में पता चला कि विरोधियों ने साजिश किया था.
यह भी पढ़ें- शराब तस्करी की शिकायत पर रेड करने गयी पुलिस पर हमला, थानेदार समेत 6 पुलिसकर्मी घायल
'सूचना पर शिकारपुर पुलिस के सहयोग से मुखिया प्रत्याशी के घर पर छापेमारी की गई. किंतु सूचना भ्रामक निकली. मुख्य प्रत्याशी के घर से कुछ भी हाथ नहीं लगा. पुलिस छापेमारी की सूचना पर दर्जनों लोगों की भीड़ मुखिया प्रत्याशी के दरवाजे पर जमी रही. छापेमारी के समय मुखिया प्रत्याशी घर पर मौजूद नहीं थे. उनके घर पर केवल महिलाएं और बच्चे मौजूद थे.'-अनिल कुमार, उत्पाद इंस्पेक्टर