बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: एसपी के नेतृत्व में छापेमारी, दर्जनों शराब की भट्टियों को किया गया नष्ट - west champaran news

बेतिया एसपी जयंतकांत ने कहा कि शराब के कारोबारियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. इन शराब भट्टियों से कई हजार देसी शराब और शराब बनाने वाली अर्धनिर्मित माठ को नष्ट किया गया.

पुलिस

By

Published : Sep 6, 2019, 5:07 PM IST

बेतिया: पश्चिमी चंपारण जिले के सिरसिया थाना क्षेत्र के गरभुआ गांव में बेतिया एसपी जयंतकांत के नेतृत्व में देसी शराब के कारोबारियों पर छापेमारी की गई. गरभुआ गांव में कई महीने से देसी शराब की भट्टी चल रही थी. जब इसकी सूचना एसपी जयंतकांत को मिली तो उन्होंने खुद हीं मोर्चा संभाला. उन्होंने उस गांव में एसडीपीओ पंकज कुमार रावत और लगभग आधा दर्जन पुलिस के साथ बड़ी छापेमारी की. इससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया. इतना हीं नहीं, गांव के पुरुष गांव छोड़कर फरार हो गए.

एसपी के नेतृत्व में छापेमारी

शराब बनाने वाले उपकरण जब्त
इस दौरान बेतिया एसपी ने गांव में बने कुछ पक्के मकान की जांच कर उन्हें सील करने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा है कि शराब के कारोबारियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. इन शराब भट्टियों से कई हजार देसी शराब और शराब बनाने वाली अर्धनिर्मित माठ को नष्ट किया गया. पुलिस ने शराब बनाने वाले उपकरण और लगभग 10 मोटरसाइकिल भी जब्त की.

आधे दर्जन थाने की पुलिस के साथ छापेमारी

जारी रहेगी शराब के खिलाफ कार्रवाई
एसपी जयंतकांत ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गरभुआ गांव में बड़े पैमाने पर शराब बनाने का कारोबार चल रहा है. इसके बाद त्वरित करवाई करते हुए यहां बने अर्धनिर्मित माठ को नष्ट किया गया. इस दौरान 2 लोगों को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि शराब के खिलाफ ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details