बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया मंडल कारा में छापेमारी से कैदियों में हड़कंप, ADM,SDM, SDPO सहित आधा दर्जन थाने की पुलिस रही मौजूद - बेतिया मंडल कारा में छापेमारी

बेतिया मंडल कारा में आज छापेमारी हुई है. छापेमारी में बेतिया एसडीपीओ, नरकटियागंज एसडीपीओ, एएसपी अभियान, एसडीएम, एडीएम सहित आधा दर्जन थाना की पुलिस मौजूद रही. हालांकि इस छाेपमारी में पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा.

बेतिया
बेतिया

By

Published : Nov 24, 2020, 12:47 PM IST

पश्चिम चंपारण (बेतिया) : बेतिया कारा मंडल में लगभग 2 घंटे तक पुलिस नें सघन जांच की. एक-एक वार्ड की जांच हुई है. महिला पुलिस कर्मियों ने महिला बंदियों के वार्डों की जांच की है. जेल में छापेमारी से कैदियों में हड़कंप मच गया है.

जेल में छापेमारी
छापेमारी में बेतिया एसडीपीओ, नरकटियागंज एसडीपीओ, एएसपी अभियान, एसडीएम, एडीएम सहित आधा दर्जन थाना की पुलिस छापेमारी में मौजूद रही.आय दिन जेल के अंदर कैदियों द्वारा कई तरह की चीजों के इस्तेमाल की खबरें आती रहती हैं. इसी सिलसिले में अचानक से ये छापेमारी की गई.

जेल में छापेमारी

छापेमारी से हड़कंप
कैदी जेल के अंदर रहते हुए भी कई ऐसी चीजों का इस्तेमाल करते हैं जो जेल में प्रतिबंधित है. शिकायतें इस तरह की आती रहती है. नरकटियागंज एसडीपीओ कुंदन कुमार ने बताया कि जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के आदेश पर बेतिया कारा मंडल में छापेमारी की गई. छापेमारी में कोई भी सामान बरामद नहीं हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details