बेतिया:बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) को सख्ती से लागू कराने को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. इसी कड़ी में पश्चिम चंपारण जिले में भी पुलिस अवैध शराब के धंधेबाजों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. नरकटियागंज इलाके में शिकारपुर थाने की पुलिस ने मंगलवार को क्षेत्र के बड़गो गांव में छापेमारी (Raid In Badgo Village) कर भारी मात्रा में शराब बनाने के रॉ मैटेरियल और एक भट्ठी को ध्वस्त किया है.
ये भी पढ़ें:यहां 'मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन एम्बुलेंस' में ढोई जा रही शराब, पहुंची पुलिस तो भागे तस्कर
छापेमारी के दौरान पुलिस ने पांच लीटर देसी शराब के साथ शराब बनाने के उपकरण को जब्त कर लिया. वहीं शराब के धंधेबाज पुलिस की भनक लगते ही मौके से भागने में सफल रहे. पुलिस ने धंधेबाज के विरूद्ध मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि बड़गो गांव में छापेमारी करते हुए शराब बनाने के दो सौ लीटर रॉ मेटेरियल को विनष्ट करते हुए भारी संख्या में शराब बनाने के उपकरण जब्त किए गए हैं.