बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: प्रदेश लौटने वालों क्वॉरेंटाइन में बिताने होंगे 14 दिन, प्रशासन अलर्ट - district administration alert

बेतिया जिला प्रशासन की ओर से बाहर से आने वालों के जांच की व्यवस्था की गई है. जांच के बाद गांव में बने क्वॉरेंटीन वॉर्ड में उन्हें रखने की व्यवस्था की जा रही है. इस दौरान उनके खाने-पीने और दूसरी जरूरतों का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है.

बेतिया
लोगों की हो रही जांच

By

Published : Mar 30, 2020, 10:13 PM IST

बेतिया: कोरोना संक्रमण के बावजूद दूसरे प्रदेशों से लोगों का पलायन जारी है. इस बीच सीएम नीतीश कुमार ने निर्देश दिया है कि दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की जांच कर उन्हें गांव के स्कूल में 14 दिनों तक क्वॉरेंटीन किया जाएगा, उसके बाद आने वाली रिपोर्ट के बाद ही उन्हें घर जाने दिया जाएगा.

बाहर से आने वालों की हो रही जांच
बेतिया जिले में भी बाहर से घर लौटने वालों की भीड़ देखी जा रही है. जिला प्रशासन की ओर से उनकी जांच की व्यवस्था की गई है. जांच के बाद गांव में बने क्वॉरेंटीन वॉर्ड में उन्हें रखने की व्यवस्था की जा रही है. इस दौरान उनके खाने-पीने और दूसरी जरूरतों का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है. क्वॉरेंटीन पूरा होने के बाद लोगों को उनके गांव तक पहुंचाने की भी पूरी व्यवस्था की गई है.

लोगों को किया जा रहा जागरूक
बता दें कि कोरोना को लेकर देश में सभी लोग डरे हुए हैं और सरकार इससे बचाव के लिए लगातार उपाय कर रही है. लोगों को जागरूक किया जा रहा है. लोगों को कोरोना से बचाव के उपाय बताए जा रहे हैं. इसके बावजूद दूसरे राज्यों में रह रहे लोग अपने प्रदेश लगातार पलायन कर रहे हैं. लोगों के दूसरे प्रदेशों से आने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. जिसकी वजह से वायरस फैलने का खतरा लगातार बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details