बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bagaha News: रिहायशी इलाके में निकला विशालकाय अजगर, मची अफरा-तफरी - Bagaha News

बगहा में ग्रामीण इलाके में अजगर मिलने से अफरा-तरफी मच गई (Python Found In Village Area). लोगों ने तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी. लोगों ने खुद से अजगर को पकड़कर उसे वन विभाग के हवाले कर दिया. जिसके बाद उसे जंगल इलाके में छोड़ दिया गया.

बगहा में अजगर का रेस्क्यू
बगहा में अजगर का रेस्क्यू

By

Published : Feb 9, 2023, 4:10 PM IST

बगहा में अजगर का रेस्क्यू

बगहा:बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के मेघवल मठिया पंचायत अंतर्गत फुलकौल गांव में एक विशालकाय अजगर के निकलने से अफरा-तफरी मच गई. वीटीआर वन क्षेत्र से भटक कर अजगर रिहायशी इलाके में पहुंच गया था. अजगर को देखते ही लोगों ने वन विभाग की टीम को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद टीम मौके पर पहुंची और अजगर का रेस्क्यू (Python rescue in Bagaha) कर उसे जंगल में छोड़ दिया.

ये भी पढ़ें- जमुई में पेड़ की उंचाई पर बैठा था 12 फीट का दो विशालकाय अजगर, देखें वीडियो

रिहायशी इलाके में निकला अजगर: बगहा के फुलकॉल गांव में एक व्यक्ति के अहाते में अचानक 11 फीट का लंबा अजगर निकल गया. जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई. अजगर को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी, लेकिन वनकर्मियों को आने में काफी विलंब हुआ. जिसके बाद ग्रामीणों ने ही काफी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ा.

ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू: ग्रामीणों द्वारा अजगर पकड़े जाने के बाद उसे रामनगर डिवीजन तीन वन प्रक्षेत्र के रेंजर ने जब वनकर्मियों को भेजा तो उन्होंने ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए अजगर को ले जाकर जंगल क्षेत्र में छोड़ दिया. ग्रामीणों ने बताया की अजगर का रेस्क्यू करने में उन्हें काफी परेशानी हुई. क्योंकि अजगर एक पेड़ पर चढ़ गया. जिसके बाद उसे पेड़ से उतरने के लिए काफी प्रयास किया गया. जब अजगर पेड़ से नीचे गिरा तो उसे पकड़कर बोरे में रखा गया.

भोजन की तलाश में भटक जाता है अजगर: ग्रामीणों ने बताया कि पकड़े गए अजगर को लेकर विटीआर प्रमंडल तीन के पदाधिकारियों के हवाले किया गाया. इस बावत रामनगर रेंजर विजय प्रसाद ने बताया कि एक अजगर को ग्रामीणों ने पकड़ा था, जिसे वनकर्मियों के सुपूर्द कर दिया. इसके बाद उस विशालकाय 11 फीट लंबे अजगर को जंगल के संरक्षित क्षेत्र में आजाद कर दिया गया. उन्होंने बताया की भोजन की तलाश में अमूमन अजगर रिहायशी इलाकों के चले आते हैं और बकरी एवं मुर्गियों को अपना निवाला बनाते हैं.

"अजगर भोजन की तलाश में अमूमन रिहायशी इलाकों में चले आते हैं. रिहायशी इलाकों में अगर बकरी और मुर्गियों को अपना निवाला बनाते हैं."- क्यामूउद्दीन अंसारी, ग्रामीण

ABOUT THE AUTHOR

...view details