बिहार

bihar

ETV Bharat / state

इंजन में बैठकर अजगर ने तय की 300 किमी की दूरी, मैकेनिक ने खोला तो... - wildlife terror

एक अजगर ने बगहा से पटना के बीच 300 किमी का सफर तय कर लिया. इसकी जानकारी तब लगी जब कार मालिक गाड़ी को सर्विसिंग के लिए सर्विस सेंटर ले गए. जहां मैकेनिक ने जब कार का बोनेट खोला तो अजगर दिखा. उस अजगर को वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया.

Python reached 300 km far from Bagaha to Patna
Python reached 300 km far from Bagaha to Patna

By

Published : Dec 29, 2020, 10:51 PM IST

बगहा:वाल्मीकिनगर भरियानी निवासी रिटायर्ड शिक्षक मोहन प्रसाद श्रीवास्तव की कार के बोनट में एक अजगर ने बगहा से पटना के बीच 300 किमी का सफर तय कर लिया. जब कार मालिक अपनी कार को सर्विसिंग सेंटर में लेकर गया तो वहां मौजूद कर्मियों ने जैसे ही कार का बोनट खोला एक 7 फिट का अजगर देख उनके होश उड़ गए. बाद में वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया.

वाल्मीकि नगर से पटना पहुंचा अजगर
बताया जा रहा है कि बगहा के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल-2 के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र से सटे रिहायशी क्षेत्रों में वन्य जीवों का आतंक काफी बढ़ गया है. इसी वजह से रिटायर्ड शिक्षक मोहन प्रसाद श्रीवास्तव की कार के इंजन में एक अजगर वन क्षेत्र से निकलकर प्रवेश कर गया. किसी काम से जब वो पटना पहुंचे और वहां अपनी कार की सर्विसिंग के लिए सर्विस सेंटर पर गए तो कार की बोनट खोलते ही 7 फिट लम्बा अजगर दिखा. जिसे देख मैकेनिक ने शोर मचाना शुरू कर दिया और थोड़ी देर में ही पूरे गैरेज में अफरा तफरी मच गई.

अजगर का सफल रेस्क्यू

वन विभाग ने किया सफल रेस्क्यू
गैरेज के मालिक ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. इसके बाद वन विभाग के वन कर्मियों ने अजगर का रेस्क्यू किया. कार मालिक मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि मेरी कार गैरेज के अंदर रहती है. गैरेज के अंदर प्रवेश कर अजगर कार में ही ठिकाना बना लिया और इसकी भनक मुझे नहीं लग पाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details