पश्चिमी चंपारण: सोमवार को बगहा के रिहायशी इलाके में 10 फीट लंबा विशालकाय अजगर निकलने से अफरातफरी मच गई. मामला बगहा थाना के लखनिया ढाला का है. जहां, ग्रामीणों ने एक विशाल अजगर को नाले से निकलकर गांव की तरफ आते देखा और शोरगुल मचाया.
पश्चिमी चंपारण: रिहायशी इलाके में निकला 10 फीट लंबा अजगर, मची अफरातफरी - West Champaran
वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के आस-पास सुदूर क्षेत्रों तक जंगली जानवरों की चहलकदमी अब आम बात हो गई है. आलम यह है कि आये दिन जंगल से विषैले सांप और खूंखार जानवर रिहायशी इलाकों में घुस जा रहे हैं.
वन विभाग को सौंपा अजगर
मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी. वहीं, वन विभाग की टीम पहुंचने से पहले ही स्थानीय वनकर्मी ने अजगर पकड़कर विभाग को सौंप दिया. बता दें कि बगहा के नजदीक खैरपोखरा गांव के लखनिया ढाला के पास भी विशाल अजगर पाया गया.
लोग रहते हैं डरे-सहमे
गौरतलब है कि वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के आस-पास सुदूर क्षेत्रों तक जंगली जानवरों की चहलकदमी अब आम बात हो गई है. आलम यह है कि आये दिन जंगल से विषैले सांप और खूंखार जानवर रिहायशी इलाकों में घुस जा रहे हैं. वनीय जानवरों के विचरण से लोगों में भय बना रहता है. खासकर विषैले सांप, भालू और बाघों के आवागमन से लोग डरे सहमे रहते हैं.