बेतिया: पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया में विशाल अजगरमिलने से ग्रामीणों में अफरा तफरी का माहौल हो गया. बता दें कि अजगर ने रिहायशी इलाके में डेरा डाला हुआ था. ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी. जिसके बाद वन विभाग के कर्मियों ने पहुंचकर सुरक्षित अजगर का रेस्क्यू कर लिया. यह पूरा मामला जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के लक्षनौता गांव का है.
बेतिया में मिला 12.5 फीट लंबा अजगर: बता दें कि स्थानीय ग्रामीण अपने खेत की तरफ घूम रहे थे तभी अचानक उनकी नजर एक विशालकाय अजगर पर पड़ी. जिसकी लंबाई लगभग 12.5 फीट बताई जा रही है. अजगर को देख लोग काफी घबरा गए और हो हल्ला करते हुए गांव की तरफ भागे. जिसके बाद बिना समय गंवाए ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी.
अजगर का रेस्क्यू करते वन विभाग कर्मी वन विभाग ने अजगर का किया रेस्क्यू: सूचना मिलते ही वन विभाग के रेंजर विजय प्रसाद ने त्वरित संज्ञान लेते हुए सिपाही बबलू कुमार और वन विभाग के कर्मी कयामुद्दीन अंसारी को रेस्क्यू के लिए मौके पर भेज दिया. मौके पर पहुंची रेस्क्यू दल ने थोड़ी बहुत मशक्कत के बाद विशालकाय अजगर का सफल रेस्क्यू कर लिया और उसे सफलता पूर्वक जंगल में ले जाकर छोड़ दिया. अजगर का रेस्क्यू होने के बाद ग्रामीणों की जान में जान आई.
अजगर को पकड़ कर बोरे में किया बंद "लछनवता गांव वन क्षेत्र से सटा हुआ है. जिस कारण हमेशा उस गांव में अजगर निकलता रहता है. लगभग 12.5 फीट का अजगर मिलने से लोग दहाशत में थे. जिसका सफल रेस्क्यू वन विभाग ने कर लिया है."- कयामुद्दीन अंसारी, वन विभाग कर्मी
पढ़ें:Python In Vaishali: मछली के जाल में फंसा 15 फीट लंबा अजगर, देखने के लिए उमड़ी भीड़.. रेस्क्यू टीम ने वन विभाग को सौंपा