बेतिया:बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बगहा में एक घर के पिछवानी से विशालकाय अजगर (Python Caught From behind house in Bagaha) मिला है. करीब 20 फीट लंबा अजगर मिलने के बाद ग्रामीणों में डर का माहौल है. हालांकि, कुछ लोगों ने काफी मशक्कत और सावधानी बरतते हुए अजगर को पकड़ लिया और बाद में वन विभाग को सौंप दिया.
इसे भी पढ़ें- LIVE VIDEO: बहन से सांप को राखी बंधवा रहा था भाई तभी नाग ने काटा, युवक की मौत
बगहा नगर थाना क्षेत्र के वार्ड-28 की यह घटना है, जहां संजय कुमार के घर के पिछवानी से अजगर को पकड़ा गया है. वो बताते हैं कि इस सांप को इससे पहले भी कई बार देखा जा चुका है. इसके भय से लोग दहशत में जीते थे. लेकिन बसंत पंचमी के दिन सरस्वती पूजा को लेकर ग्रामीणों की भीड़ जमा थी.