बेतिया:बिहार में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. वहीं, दूसरी करफ एनडीए वर्चुअल रैली के जरिए चुनाव की तैयारियों में जुटा है. लेकिन विपक्ष कोरोना संक्रमण काल में चुनाव कराने के पक्ष में नहीं है. वहीं, जनसंघर्ष पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री पूर्णमासी राम ने बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है. उनका कहना है कि बिहार में चुनाव अभी खतरे से खाली नहीं है.
पूर्व मंत्री पूर्णमासी राम ने प्रेस कांफ्रेंस कर बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की. उन्होंने कहा कि बिहार में कोरोना संक्रमण का मामला तेजी से बढ़ रहा है. लोगों की जान भी जा रही है. लेकिन, एनडीए सरकार चुनाव कराने को लेकर बेकरार है जो खतरे से खाली नहीं है. पूर्णमासी राम का कहना है कि जनता की सुरक्षा पहले है इसलिए अभी चुनाव नहीं होने चाहिए.
ईटीवी भारत से बातचीत करते पूर्णमासी राम कोरोना खत्म होने पर ही हो चुनाव
पूर्णमासी राम ने मीडिया को बताया कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच चुनाव कराना उचित नहीं है. क्योंकि कोरोना को लेकर लोगों में डर का माहौल है. ऐसे में चुनाव प्रचार-प्रसार के दौरान लोगों की भीड़ नहीं जुटेगी. लोग पार्टियों के मैनिफेस्टो को नहीं सुन पाएंगे. बिगड़ रहे हालात के दौरान शायद वोट करने भी नहीं जाएं. ऐसे में एनडीए सरकार का कार्यकाल पूरा होते ही राष्ट्रपति शासन लगाया जाए. पूर्णमासी राम ने कहा कि जब पूरा बिहार स्वस्थ हो जाए तभी चुनाव कराए जाए.
सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी जनसंघर्ष पार्टी
बता दें कि पूर्णमासी राम आरजेडी शासन काल में बिहार सरकार में दो बार मंत्री रह चुके हैं. गोपलगंज से जेडीयू के सांसद रहने के बाद वे बिहार कांग्रेस में वरीय उपाध्यक्ष पद पर भी रहे. पिछले चुनाव में कांग्रेस में टिकट से वंचित रहने पर वर्ल्ड बैंक के पूर्व निदेशक डॉ. गुलरेज होदा के साथ जनसंघर्ष पार्टी का गठन किया है. इस दौरान उनकी पार्टी बिहार के सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटी है.