पूर्णिया: जिले के जलालगढ़ थाना क्षेत्र (Jalalgarh police station area of the Purnia district) में चोरों का कारनामा देखने को मिला. चोरों ने एक रात में आधा दर्जन दुकानों के शटर तोड़कर करीब 12 लाख रुपये के सामान की चोरी कर ली. दुकान से कुछ ही दूरी पर मैदान में चोरी का कुछ सामान बिखरा पड़ा मिला. घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर दुकानदारों से पूछताछ की. इसके बाद से पुलिस जांच में जुटी है.
रक्षाबंधन को लेकर दुकानों में लगाई थी ज्यादा पूंजी :बुधवार की देर रात दुकानदार अपनी दुकान बंद कर घर चले गए, जब सुबह हुई तो रक्षाबंधन के त्योहार (festival of rakshabandhan) की वजह से सभी अपनी-अपनी दुकान पर जल्दी पहुंचे तो देखा कि उनकी दुकान का शटर टूटा हुआ था. एक दुकान का शटर नहीं, 6 दुकानों का शटर टूटा मिला. सभी दुकानदार अचंभित हो गए. दुकानदारों को क्या पता था कि रक्षाबंधन को ले दुकान में लगाई गई ज्यादा पूंजी चोरों के हाथ चली जाएगी.