बेतियाःबिहार के बेतियासे एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसे देख आप हैरत में पड़ जाएंगे. एक विशाल पेड़ के नीचे ईश्वर और अल्लाह दोनों हैं. मंदिर की घंटी की आवाज है और साथ में नमाज (Puja And Namaz under same tree in Bettiah) भी है. यहां दो धर्मों का ऐसा मिलन है कि पूरब की तरफ राम हैं और पश्चिम की तरफ अल्लाह. यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का कहना है कि जो लोग मंदिर और मस्जिद की बात कर मजहबों का बंटवारा कर रहें हैं, उन्हें यह तस्वीर जरूर देखनी चाहिए.
ये भी पढ़ेंःबिहार के इस गांव में नहीं हैं एक भी मुस्लिम परिवार, हिन्दू देते हैं यहां की मस्जिद में पांचों वक्त की अजान
दरअसल, बेतिया के मझौलिया के डुमरी सरेह (Dumri Sareh of Majholia) में एक स्थान है, जिसे पीर बाबा कहा जाता है. जो विशाल वृक्ष के नीचे हैं. यहां ना ही मंदिर है और ना ही मस्जिद है लेकिन यहां भाईचारे की ऐसी तस्वीर देखने को मिलती है, जो शायद ही कहीं मिले. एक विशाल पीपल के पेड़ के नीचे पूजा भी हो रही है और नमाज भी पढ़ी जा रही है. पूरब की तरफ हिन्दू धर्म के लोग घंटी बजाकर पूजा करते हैं, तो मुसलिम समुदाय के लोग पश्चिम की तरफ मुड़कर नमाज पढ़ते हैं.