बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा: कोरोना वायरस को लेकर जनजागरूकता अभियान आयोजित, मुफ्त में बांटी गई होम्योपैथिक दवा - कोरोना वायरस क्या है

कोरोना वायरस को लेकर बगहा शहर में नैतिक वेलफेयर ट्रस्ट मेडिकल कैम्प लगाकर लोगों के बीच कोरोना प्रतिरोधक दवा का वितरण किया. संस्था के लोगों ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर एक बुजुर्ग महिला को दवा पिलाकर मेडिकल कैम्प की शुरुवात की.

कोरोना वायरस को लेकर जनजागरूकता अभियान
कोरोना वायरस को लेकर जनजागरूकता अभियान

By

Published : Mar 8, 2020, 4:54 PM IST

बगहा:कोरोना वायरस को लेकर शहर के स्टेट बैंक चौराहा पर नैतिक वेलफेयर ट्रस्ट ने मेडिकल कैम्प लगाकर जन जागरुकता अभियान चलाया. संस्था ने लोगों ने लोगों को इस वायरस से बचाव के उपाय और कोरोना प्रतिरोधक दवा का वितरण किया.

मेडिकल कैम्प में बांटी गई दवा
इसको लेकर संस्था के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि लोगों के बीच दवा बांटने और उनको जागरूक करने के लिए एक सप्ताह तक कैम्प लगाया जाएगा. उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर एक बुजुर्ग महिला को दवा पिलाकर मेडिकल कैम्प की शुरुआत की गई है. लोगों के बीच मुफ्त में आर्सेनिक अल्बम 30 होम्योपैथी कोरोना प्रतिरोधक दवा का वितरण किया जा रहा है. उन्होंने इस बीमारी से बचने के लिए इस दवा को तीन दिन तक तीन-तीन बूंद के डोज में लेने की सलाह दी. वहीं, समाजिक कार्यकर्ता निप्पू पाठक ने बताया कि चीन से शुरू हुआ यह वायरस पूरे विश्व को अपने जद में ले चुका है. उन्होंने कहा कि साफ-सफाई का ध्यान रख इस बीमारी से बचा जा सकता है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

कोरोना वायरस क्या है ?
कोरोना वायरस सार्स नामक एक वायरस के समकक्ष एक वायरस है. इस वायरस से संक्रमित लोगों को जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ होती है. बताया जाता है कि इस वायरस का प्रभाव सबसे पहले चीन के वुहान शहर में देखने को मिला था. डब्लूएचओ के अनुसार इस वायरस से संक्रमित लोगों को बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण हैं.

क्या है बचाव?
कोरोना वायरस से बचने के लिए सरकार ने कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इस वायरस से बचने के लिए हाथों को साबुन से धोना चाहिए, अल्‍कोहल वाले हैंडवॉश का इस्तेमाल करना चाहिए, खांसते और छींकते समय नाक और मुंह रूमाल के ढ़क लेना चाहिए. अंडे और मांस के सेवन से दूरी के साथ-साथ ज्यादा से ज्यादा फल जैसे संतरा और नींबू का सेवन करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details