बगहा:कोरोना वायरस को लेकर शहर के स्टेट बैंक चौराहा पर नैतिक वेलफेयर ट्रस्ट ने मेडिकल कैम्प लगाकर जन जागरुकता अभियान चलाया. संस्था ने लोगों ने लोगों को इस वायरस से बचाव के उपाय और कोरोना प्रतिरोधक दवा का वितरण किया.
मेडिकल कैम्प में बांटी गई दवा
इसको लेकर संस्था के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि लोगों के बीच दवा बांटने और उनको जागरूक करने के लिए एक सप्ताह तक कैम्प लगाया जाएगा. उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर एक बुजुर्ग महिला को दवा पिलाकर मेडिकल कैम्प की शुरुआत की गई है. लोगों के बीच मुफ्त में आर्सेनिक अल्बम 30 होम्योपैथी कोरोना प्रतिरोधक दवा का वितरण किया जा रहा है. उन्होंने इस बीमारी से बचने के लिए इस दवा को तीन दिन तक तीन-तीन बूंद के डोज में लेने की सलाह दी. वहीं, समाजिक कार्यकर्ता निप्पू पाठक ने बताया कि चीन से शुरू हुआ यह वायरस पूरे विश्व को अपने जद में ले चुका है. उन्होंने कहा कि साफ-सफाई का ध्यान रख इस बीमारी से बचा जा सकता है.