बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतियाः NRC और CAA के खिलाफ प्रदर्शन, हजारों की संख्या में उमड़ी भीड़ - बेतिया के खिलाफ

सभा को संबोधित करते हुए उलेमाओं ने कहा कि लड़ाई को और तेज करने की जरूरत है, ताकि सरकार को मजबूर होकर इस कानून को वापस लेना पड़े.

bettiah
bettiah

By

Published : Dec 28, 2019, 11:20 AM IST

Updated : Dec 28, 2019, 11:42 AM IST

प. चंपारणः बेतिया में जुम्मे की नमाज के बाद रमना मैदान में जनसभा का आयोजन किया गया. जिसमें सीएए और एनआरसी के खिलाफ भारी संख्या में लोग पहुंचे. भाकपा माले और भीम आर्मी समर्थित इस सभा को दोनों दलों के नेताओं के साथ-साथ उलेमाओं ने संबोधित किया. इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.

प्रदर्शन में शामिल लोग

'लड़ाई को तेज करने की जरूरत'
जनसभा को संबोधित करते हुए उलेमा और नेताओं ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा और काला कानून को वापस लेने की मांग की. उन्होंने कहा कि इस लड़ाई को और तेज करने की जरूरत है, ताकि सरकार को मजबूर होकर इस कानून को वापस लेना पड़े. सरकार ऐसे कानून के माध्यम से समाज को बांटना चाहती है.

पेश है रिपोर्ट

देशभर में प्रदर्शन
बता दें कि संसद से सीएए पास होने के बाद देशभर में इसका जमकर विरोध हो रहा है. विश्वविद्यायलों में भी इस कानून को वापस लेने की मांग की गई. कई राज्यों में इसके खिलाफ हुए प्रदर्शन के दौरान हिंसक घटनाएं भी हुईं. प्रदर्शनकारियों ने सरकारी और गैर सरकारी संपत्तियों को खूब क्षति पहुंचाया.

Last Updated : Dec 28, 2019, 11:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details