बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: CAA और NRC के खिलाफ उग्र प्रदर्शन, पुरुषों के साथ सड़कों पर उतरी महिलाएं - कानून को वापस लेने की मांग

देश में एनआरसी और सीएए के विरोध में छावनी मस्जिद के पास बीजेपी सरकार हाय-हाय के नारे लगाए जा रहे हैं. हैरत की बात यह है कि इस विरोध प्रदर्शन में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. उन्होंने केंद्र की सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली.

bettiah
सरकार के निर्णय के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

By

Published : Dec 17, 2019, 8:35 PM IST

बेतिया:देश के कई हिस्सों में एनआरसी और सीएए को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. बिहार के भी कई हिस्सों में इसको लेकर प्रदर्शन जारी है. वहीं, नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर बेतिया के एनएच 727 पर छावनी मस्जिद के पास सड़क पर हजारों की संख्या में लोग धरने पर बैठे हैं. साथ ही लोग केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.

निर्णय के खिलाफ प्रदर्शन
बता दें कि एनआरसी और सीएए के विरोध में छावनी मस्जिद के पास बीजेपी सरकार हाय-हाय के नारे लगाए जा रहे हैं. हैरत की बात यह है कि इस विरोध प्रदर्शन में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. उन्होंने केंद्र की सरकार पर जमकर भड़ास निकाली. अल्पसंख्यक महिलाओं ने कहा कि हमने सरकार के हर निर्णय का साथ दिया है. लेकिन अब सरकार हम लोगों को देश से बाहर निकालना चाहती है. इसलिए मोदी सरकार के इस निर्णय का हम विरोध कर रहे हैं.

सरकार के निर्णय के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

'कानून को वापस लेने की मांग'
विरोध कर रहे लोगों ने देश के गृह मंत्री की तुलना तानाशाह हिटलर से की. इसके साथ ही वे अमित शाह की तस्वीर हिटलर के साथ लगा कर प्रदर्शन कर रहे हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा. लेकिन नागरिकता कानून और एनआरसी के विरोध का सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है. सड़कों पर उतरे लोग लगातार पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लिए लोग इस कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details