बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिजली कटने से नाराज ग्रामीणों का प्रदर्शन, एम्बुलेंस को भी रोका - बेतिया ताजा समाचार

बेतिया में बिजली नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. सड़क पर आगजनी कर जाम लगा दिया. प्रदर्शनकारियों ने एम्बुलेंस को भी रास्ता नहीं दिया

बेतिया में बिजली नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Aug 14, 2019, 12:02 AM IST

बेतिया: जिले में बिजली को लेकर लोगों का काफी समस्या झेलनी पड़ रही है. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया. नाराज ग्रामीणों ने चनपटिया नरकटियागंज सड़क पर आगजनी कर प्रदर्शन किया. लोगों ने बिजली विभाग मुर्दाबाद के नारे लगाए. घंटो तक चले प्रदर्शन से सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. प्रदर्शनकारियों ने जाम में फंसे एम्बुलेंस को भी रोके रखा. घंटों बाद पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर जाम हटाया.

आगजनी करते प्रदर्शनकारी

गिड़गिड़ाता रहा एंबुलेंस चालक
प्रदर्शनकारियों ने जाम में फंसे एम्बुलेंस को भी रोके रखा. एम्बुलेंस चालक ने कहा कि वह प्रदर्शनकारियों के सामने गिड़गड़ाता रहा. लेकिन, किसी ने भी उसकी बात नहीं सुनी. चालक ने बताया कि उसे नरकटियागंज से मरीज को बेतिया लाना था, लेकिन जांम में फंसे होने के कारण नहीं जा पाया.
बिजली के लिए हंगामा
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि नगर में बिजली की बेवजह कटौती की जा रही है. जेई पर आरोप लगाते हुए प्रदर्शनकारियों ने नगर की बिजली काटकर पास के नगर को बिजली देने का आरोप लगाया.

बिजली कटने से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

घंटो बाद जागी पुलिस

घंटो तक चले प्रदर्शन में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. वही प्रदर्शनकारियों ने एम्बुलेंस को भी नहीं जाने दिया. प्रदर्शनकारियों ने जमकर बवाल काटा, तब जाकर पुलिस की नींद खुली. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाकर जाम हटाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details