बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: बैरिया प्रखंड के 9 पंचायतों को नगर निगम में शामिल करने पर ग्रामीणों का प्रदर्शन

बैरिया के 9 पंचायत को नगर निगम में शामिल करने पर ग्रामीण नाराज हैं. सोमवार को ग्रामीणों ने बैरिया प्रखंड कार्यालय में तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया.

Bairia Block
Bairia Block

By

Published : Jan 4, 2021, 4:02 PM IST

बेतिया: पश्चिमी चंपारण जिले के बैरिया प्रखंड के 9 पंचायत को बेतिया नगर निगम में शामिल करने से यहां के ग्रामीण नाराज हैं. बैरिया प्रखंड के 9 पंचायत के ग्रामीणों ने बैरिया प्रखंड कार्यालय में तालाबंदी कर दिया है. मुखिया संघ, नागरिक संघ के नेतृत्व में ब्लॉक पर तालाबंदी कर दिया गया. इस विरोध प्रदर्शन को भाकपा माले ने भी समर्थन किया है.

प्रदर्शन करते ग्रामीण

बता दें कि बेतिया को नगर निगम बनाया गया है, जिसमें बैरिया के 9 पंचायतों को शामिल किया गया है. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि यह पंचायत दियारा में आता है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है. इनका विकास अभी तक नहीं हो पाया है. यहां के लोग 80% खेती पर निर्भर है. ऐसे पंचायतों का नगर निगम में शामिल करना गलत है. सरकार को नगर निगम से इन पंचायतों को बाहर करना होगा. नहीं तो हम आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.

देखें रिपोर्ट...

यें भी पढ़ें:किशनगंज सदर अस्पताल की बड़ी लापरवाही, कई मरीजों को चढ़ाया गया एक्सपायरी सलाइन

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि 9 पंचायत के लोग कोर्ट में भी जाएंगे. सरकार पंचायत स्तर पर बिना राय लिए, बिना बात किए यह फैसला लिया है. इसलिए मुखिया संघ, नागरिक संघ और भाकपा माले राजनीतिक पार्टियां विरोध प्रदर्शन कर रही है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है, तो प्रखंड मुख्यालय से लेकर जिला मुख्यालय तक तालाबंदी की जाएगी और सड़क पर उतर कर इस फैसले का विरोध किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details