बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा: घटिया PCC निर्माण को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन, शिकायत मिलने पर SDM ने कहा- होगी कार्रवाई

हरदी नदवा पंचायत में पीसीसी सड़क नहीं होने से दशकों से लोग कीचड़ में चलते आ रहे थे. अब जब पीसीसी सड़क निर्माण किया गया तो इसमें भारी लूट खसोट हुई है और घटिया निर्माण कराया गया है.

प्रदर्शन
प्रदर्शन

By

Published : Sep 21, 2020, 4:33 PM IST

बगहाः हरदी नदवा पंचायत में सात निश्चय योजनाओं के तहत कराए गए नाली और पीसीसी सड़क निर्माण कार्य में हुई अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. साथ ही एसडीएम के पास लिखित शिकायत दर्ज कराई गई. एसडीएम शेखर आनंद ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई का भरोसा दिया है.

निर्माण में अनियमितता को लेर प्रदर्शन
हरदी गांव के वार्ड संख्या 9 में पीसीसी और नाली निर्माण कार्य में मुखिया द्वारा अनियमितता बरते जाने को ले ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया.ग्रामीणों ने निर्माण कार्य की जांच कर कार्रवाई की मांग की. ग्रामीणों का आरोप है कि मुखिया ने जो भी कार्य कराया है, उसमें धांधली की गई है.

पंचायत के उपसरपंच का कहना है कि इसकी शिकायत करने पर मुखिया एक टुक जवाब देते हैं कि जहां जाना है जाओ हमे आलाधिकारियों को पिसी देना पड़ता है तो बेहतर कार्य कैसे हो पाएगा.

नव निर्मित पीसीसी सड़क

ग्रामीणों ने एसडीएम को दी लिखित शिकायत
मुखिया के खिलाफ सरकार की सात निश्चय योजनाओं को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम के पास कई बार शिकायतें की हैं. इसके पहले भी नल जल योजना में भेदभाव का आरोप ग्रामीणों ने लगाया था. जिसमें यह बात सामने आई थी कि मुखिया ने आधे गांव को नल जल का लाभ दिलाया था. कुछ वार्डों के लोगों पर उन्हें वोट नहीं देने का आरोप लगा नल जल योजना का लाभ नहीं दिया गया था. ग्रामीणों का आरोप है कि जेई और मुखिया की आपस मे मिलीभगत है.

ईटावी भारत की रिपोर्ट

एसडीएम ने कार्रवाई का दिया भरोसा
वर्तमान समय में उक्त पीसीसी सड़क का जो निर्माण हुआ है वहां दशकों से लोग कीचड़ में चलते आ रहे थे, जिस खबर को ईटीवी भारत ने काफी प्रमुखता से दिखाया था. उसके बाद यहां पीसीसी सड़क निर्माण किया गया. लेकिन इसमें भी भारी लूट खसोट हुई है. जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने अनुमंडल पदाधिकारी से की है. एसडीएम शेखर आनंद ने तत्काल जांच कर कार्रवाई की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details