बेतिया: शहर में नगर प्रशासन के खिलाफ नगर परिषद कार्यालय के बाहर वार्ड नंबर 20 की महिला पार्षद निरा कुमारी और अन्य पार्षद अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए. महिला पार्षद ने नगर परिषद प्रशासन पर वार्ड नंबर 20 की अनदेखी करने का आरोप लगाया.
'जनता के साथ किया जा रहा भेदभाव'
मामले पर बोलते हुए नगर परिषद की महिला पार्षद निरा कुमारी ने कहा कीनगर परिषद प्रशासन वार्ड नंबर 20 की जनता के साथ भेदभाव कर रहा है. जनसमस्याओं को लेकर वेनगर परिषद प्रशासन को लगातार लिखित आवेदन दे रही थी. बावजूदनगर परिषद के अधिकारियों ने आवेदन पर किसी तरह की कार्रवाई करने की जहमत नहीं उठाई. जिस कारण विवश होकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठना पड़ा. उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती तब तक सभी वार्ड पार्षद धरने पर बैठे रहेंगे.