बिहार

bihar

अपहृत नाबालिग की बरामदगी के लिए लोगों ने किया शिकारपुर थाने का घेराव, प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी

By

Published : Feb 13, 2022, 2:28 PM IST

बेतिया के नरकटियागंज में अपहृत नाबालिग बच्चे की बरामदगी के लिए परिजनों और ग्रामीणों ने शिकारपुर थाने का घेराव करते हुए जमकर प्रदर्शन किया है. हालांकि, इस मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है, लेकिन अब तक नाबालिग की (Protest For Recovery Of Minor In Bettiah) बरामदगी नहीं होने की वजह से आक्रोशित परिजनों ने थाने पहुंचकर विरोध जताया है. पढ़िए पूरी खबर..

बेतिया में नाबालिग की अपहरण को लेकर प्रदर्शन
बेतिया में नाबालिग की अपहरण को लेकर प्रदर्शन

पश्चिम चंपारण (बेतिया):पश्चिमी चंपारण जिले केनरकटियागंज के कुकुरा गांव से अपहृत नाबालिग की (Minor Kidnapping Case Bettiah) बरामदगी को लेकर कुकुरा के ग्रामीणों ने शिकारपुर थाने (Protest At Sikarpur Police Station) का घेराव किया और इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने शिकारपुर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है. नाबालिग के परिजनों ने पुलिस पर मामले में कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है. इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है, जिसके पास से अपहृत नाबालिग का मोबाइल भी मिला है. लेकिन पुलिस द्वारा अब तक नाबालिग की बरामदगी नहीं किए जाने से परिजनों में काफी नाराजगी है.

ये भी पढ़ें-Saharsa Crime News: कपड़ा व्यवसायी को अपराधियों ने मारी गोली, व्यापारियों ने सड़क जामकर किया प्रदर्शन

बता दें कि, कुकुरा गांव निवासी एक नाबालिग लड़के का बेतिया से लुधियाना जाने के दौरान बस से ही अपहरण हो गया था. मामले में नाबालिग के पिता ने पुलिस उप महानिरीक्षक एवं बेतिया नगर थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज करायी थी. हालांकि, शिकायत दर्ज होने के एक महीने बाद पुलिस ने बेतिया जिला के श्रीनगर से एक युवक को हिरासत में लेकर शिकारपुर पुलिस को सौंप दिया था और युवक के पास से अपहृत नाबालिग लड़के का मोबाइल भी बरामद किया है. हिरासत में लिए गए युवक की पहचान पुजहां पटजीरवा गांव निवासी राजकुमार के रूप में की गई है. पुलिस ने नाबालिग के अपहरण करने एवं घर वालों से फिरौती मांगने के आरोप में उसको पकड़ा है.

वहीं, अपहृत नाबालिग के पिता शिकारपुर थाना के कुकुरा गांव निवासी इस्माइल मियां ने पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं नगर थाना में 17 जनवरी को आवेदन दिया था. आवेदन में उसने बताया था कि, उसके दो बेटे हिमाचल प्रदेश में रहते हैं और उनसे मिलने के लिए उनका छोटा बेटा समाबिन लादेन 11 जनवरी को घर से निकला था. बेतिया में लुधियाना जाने वाली बस में उसको बैठाकर वापस आ गए. इस दौरान मोबाइल पर लगातार 13 जनवरी की सुबह 5 बजे तक नाबालिग लड़के से बात हुई उसके बाद मोबाइल बंद हो गया. वहीं हिमाचल प्रदेश में रहने वाला उनका बड़ा बेटा जब लुधियाना में उसको रिसिव करने गया तो वह बस में नहीं था. काफी खोजबीन के बाद भी नाबालिग का पता नहीं चला.

ये भी पढ़ें-गायघाट शेल्टर होम कांड के खिलाफ एपवा का विरोध प्रदर्शन, 15 सूत्री मांगों का सौंपा पत्र

नाबालिग लड़के के पिता ने बताया कि, रात में उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया जिसमें फोन करने वाले ने कहा कि आपका बेटा मेरे कब्जे में है बाद में बात करते हैं. इतना कहने के बाद फोन करने वालों ने अपना मोबाइल बंद कर दिया. जिसके बाद उसके बड़े पुत्र ने लुधियाना में ही एक सनहा दर्ज करा दिया. वहीं अपहृत नाबालिग की बहन लगातार उसके मोबाइल पर फोन कर रही थी, लेकिन मोबाइल मिल रहा बंद था लेकिन कुछ दिन पहले जब उसने नाबालिग लड़के के मोबाइल पर फोन किया तो एक युवक ने फोन उठाया और कहा कि, आपका भाई मेरे कब्जे में है. जब इसने अपने भाई की वापसी की गुहार लगाई तो वो उससे अश्लील बातें करते हुए उसको श्रीनगर बुलाया. जिसके बाद वह अपने घर वालों के साथ गुरुवार को श्रीनगर थाना पहुंची और पुलिस पदाधिकारियों के सामने ही उसने युवक से बात की. फोन पर युवक ने फिर से अश्लील बात करते हुए रात में आने को कहा और 3 लाख रुपए फिरौती की रकम की मांग की.


वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि, कुकुरा गांव के नाबालिग समाबिन लादेन का अपहरण कर लिया गया था. पुलिस ने एक आरोपी को भी उसके मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है. लेकिन पुलिस उसे अब तक जेल भी नहीं भेज रही और पिछले तीन दिनों से उसे थाना में रखा गया है. कारण पूछने पर थानाध्यक्ष द्वारा परिजनों को भगा दिया जाता है. इस घटना के विरोध में शिकारपुर थाने का घेराव किया गया है. हालांकि पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा कर मामले को शांत करा दिया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details