बेतिया:रेल प्रशासन की ओर से नाइट ड्यूटी भत्ता में सीलिंग लागू करने के विरोध में देर रात में जंक्शन पर रेल परिचालन से जुड़े कर्मचारियों ने कैंडल जलाकर विरोध जताया. रेल कर्मियों ने बताया कि प्रकृति के खिलाफ कार्य करने की एवज में रेल कर्मियों को नाइट ड्यूटी भत्ता दिया जाता है. लेकिन हाल ही में रेलवे बोर्ड की आदेश की ओर से सीलिंग निर्धारित कर दिया गया है.
बेतिया: रेल कर्मियों ने सीलिंग के नए नियमों का किया विरोध - बेतिया लेटेस्ट न्यूज
बेतिया के नरकटियागंज स्टेशन पर नाईट ड्यूटी भत्ता को लेकर बिजली बंदकर रेलकर्मियों ने कैंडल जलाकर विरोध जताया. इस दौरान कर्मियों की ओर से रेल बोर्ड के फैसले को वापस लेने की मांग की.
रेल कर्मियों का प्रदर्शन
वहीं, इसके तहत 43600 से अधिक मूल वेतन वाले रेल कर्मियों को लाभ नहीं मिलेगा. जिसकी वजह से उन्हें आर्थिक नुकसान होगा. उन्होंने बताया कि परिचालन से जुड़े रेल कर्मचारियों ने जंक्शन की बिजली को बुझाकर मोमबत्ती की रोशनी में कार्य कर विरोध जताया.
इनकी रही मौजूदगी
रेलवे बोर्ड की ओर से सीलिंग निर्धारित होने से रेलकर्मियों ने केंडल जलाकर विरोध जताया. उन्होंने बताया कि संघ के आह्वान पर आगे की रणनीति तय की जाएगी. विरोध के अवसर पर स्टेशन अधीक्षक लालबाबू राउत, संघ के शाखा सचिव रंजीत कुमार, स्टेशन मास्टर राहुल कुमार, राजन कुमार, रविंद्र कुमार दास, रोशन कुमार दास, राहुल रंजन, मुकेश कुमार के साथ अन्य मौजूद रहे.