पश्चिमी चंपारण: प्रदेश के अलग-अलग जिलों में एक सप्ताह के भीतर जहरीली शराब से 40 से अधिक लोगों की मौत ( Poisonous Liquor Death in Bihar ) से लोगों में आक्रोश है. पश्चिमी चंपारण के नौतन प्रखंड में जहरीली शराब से हुई मौतके बाद मृतकों के परिजनों को सांत्वना देने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP State President Sanjay Jaiswal) और पर्यटन मंत्री के पुत्र पहुंचे. जिनका गुस्साये ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया. इस दौरान संजय जायसवाल से लोगों ने सवालों की बौछार कर दी. जिसके बाद उन्हें वहां से निकलना पड़ा.
ये भी पढ़ें- शराबकांड पर CM नीतीश के तेवर तल्ख.. अब कुछ भी करने को हैं तैयार.. 16 के बाद 'लापरवाह' अफसरों पर लेंगे एक्शन
बता दें कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सासंद संजय जायसवाल बेतिया से सांसद भी हैं. वह अपने संसदीय क्षेत्र में हुई शराब से मौत के चलते, सोमवार को वह मृतकों के परिजनों को सांत्वना देने नौतन प्रखंड के दक्षिण तेल्हुआ पंचायत गये थे. जहां लोगों ने उनके काफिले को घेर लिया और जमकर हंगामा करते हुए, सवालों की झड़ी लगा दी. जिस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का रटारटाया जवाब दिया की कार्रवाई होगी और सरकार कार्रवाई कर रही है. इस दौरान लोग लगातार उनसे जवाब सवाल करते रहे, जिससे परेशान होकर वहां से निकल लिये.