बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: JNU में हुए हमले के खिलाफ निकला प्रतिवाद मार्च - दिल्ली के जेएनयू में हमला

प० चम्पारण में दिल्ली के जेएनयू में हुए हमला के खिलाफ प्रतिवाद मार्च निकाला गया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

bettiah
bettiah

By

Published : Jan 8, 2020, 1:45 AM IST

बेतिया: प० चम्पारण में नागरिक प्रतिवाद मार्च निकाला गया. दिल्ली के जेएनयू में हुए हमले के खिलाफ यह प्रतिवाद मार्च सोआबाबू चौक से होते हुए समाहरणालय गेट पर पहुंचा, जहां नेताओं ने सभा को संबोधित किया. इस दौरान नेताओं ने कहा कि जब तक सरकार दोषियों को गिरफ्तार नहीं करती तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा.

प्रदर्शन करते कार्यकर्ता

'भय का माहौल पैदा कर रही है सरकार'
किसान महासभा के जिला संयोजक सुनील कुमार राव ने कहा कि जेएनयू समुदाय पर जान बूझकर हिंसा की गई. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पूरे देश के छात्रों में भय और दहशत का माहौल पैदा कर दिया है.

लोगों ने निकाला प्रतिवाद मार्च

जेएनयू हिंसा को लेकर युवा में आक्रोश
बता दें कि जेएनयू में रविवार रात को स्टूडेंट्स और टीचर्स पर नकाबपोश लोगों द्वारा किए गए हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश है. दिल्ली, बिहार यूपी सहित कई राज्यों में युवा कार्यकर्ता इस हिंसा को लेकर विरोध कर रहे है. वहीं, इस प्रदर्शन में अब बॉलिवुड हस्तियां भी शामिल हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details