बेतिया: जिले के चनपटिया प्रखंड में नए कृषि कानून को वापस लेने की मांग को लेकर कृषि बाजार समिति के प्रांगण से जुलूस निकालर प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया. किसान संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले यह जुलूस निकाला गया.
कृषि कानूनों को काला कानून करार देते हुए अपने संबोधन में प्रदर्शनकारी किसान ओमप्रकाश क्रांति ने कहा कि देश के एक अरब से ज्यादा आबादी को भोजन उपलब्ध कराने वाले देश के किसान अपनी वाजिब मांग को लेकर सड़क पर आंदोलन कर रहे हैं. लेकिन ये केंद्र सरकार संवेदनहीन बनी हुई है. आज देश के अन्नदाता सड़क पर आंदोलन कर रहे है और मोदी सरकार उनकी समस्या को सुनने के बजाए उनपर दंडात्मक कार्रवाई कर रही है.