बिहार

bihar

बेतिया: ITI परिसर की हो रही घेराबंदी, स्थानीय लोग कर रहे विरोध

By

Published : Jun 14, 2020, 2:21 PM IST

Updated : Jun 16, 2020, 3:04 AM IST

पूर्वी करगहिया पंचायत में स्थित आईटीआई परिसर की घेराबंदी की जा रही है. इसके लिए वहां बनी नाली और सड़क को तोड़ी जा रही है. स्थानीय लोग इसका विरोध कर रहे.

बेतिया
बेतिया

बेतियाःबेतिया प्रखंड के पूर्वी करगहिया पंचायत में स्थित आईटीआई ग्राउंड की घेराबंदी की जा रही है. इसके लिए वहां बनी नाली और सड़क को तोड़ी जा रही है. स्थानीय लोग इसका विरोध कर रहे हैं.

नाली और सड़क तोड़ने का विरोध
स्थानीय लोगों का कहना है कि नाली तोड़ दिया जाएगा तो उनके घरों का पानी कहा बहेगा. सड़क तोड़ा जा रहा है. ऐसे में उन लोगों को आने जाने में परेशानी होगी. उन्होंने कहा कि उनके घर के सामने दीवार बन जाने से उसका रास्ता बंद हो जाएगा.

पेश है रिपोर्ट

जांच की मांग
लोगों ने कहा कि नाली और सड़क का निर्माण मनरेगा के तहत हुआ था. इसे तोड़ने वाले ठेकेदारों पर कार्रवाई होनी चाहिए. जब नाली और सड़क का निर्माण हो रहा था. तब ये लोग कहां थे? उन्होंने कहा कि कुछ लोग पैसा कमाने के लिए निर्माण कार्य करवा रहे हैं. इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. वहीं, इस संंबंध में आईटीआई के प्रबंधन का पक्ष लेने की कोशिश की गई तो उनसे संपर्क नहीं हो सका.

Last Updated : Jun 16, 2020, 3:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details