बगहा: इलाके में भारी बारिश के बाद पहाड़ी नदियों ने भी रौद्र रूप धारण कर लिया है. रामनगर प्रखंड अंतर्गत शेरहवा, इनार, बरवा और बहुअरि सहित कई गांव बाढ़ की चपेट में है. आलम यह है कि सड़कों के ऊपर से बाढ़ का पानी बह रहा है. लोगों के घरों में पानी घुस गया है.
बगहा: बारिश के बाद आई बाढ़ से जलमग्न हुआ इलाका, चारपाई पर मरीजों को पहुंचाया जा रहा अस्पताल
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पर बाढ़ का पानी बहने के कारण रास्ता इतना खराब हो गया है कि मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए चारपाई का सहारा लेना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि इलाके में हर साल बाढ़ आती है, लेकिन इसका स्थाई समाधान नहीं किया जा रहा है.
पहाड़ी नदियों ने अपनाया रौद्र रूप
प्रखंड से होकर बहने वाली मशान नदी ने भी रौद्र रूप धारण कर लिया है. मूसलाधार बारिश ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. सड़क पर बाढ़ का पानी बहने के कारण रास्ता इतना खराब हो गया है कि मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए चारपाई का सहारा लेना पड़ रहा है.
'हर साल झेलते हैं बाढ़ का दंश'
ग्रामीणों ने बताया कि इलाके के लोगों को प्रत्येक साल बाढ़ का दंश झेलना पड़ता है. बाढ़ के दौरान कोई बीमार पड़ जाए तो अस्पताल पहुंचा बहुत बड़ी चुनौती होती है. ऐसे में कई बार अप्रिय घटना घट जाती है. लोगों ने बताया कि कटाव पर अंकुश लगाने के लिए पाइलिंग की गई थी, लेकिव वह व्यवस्था नाकाफी साबित हो रही है.