बेतिया (वाल्मीकि नगर):राज्य में शराबबंदी कानून (Prohibition Law) लागू होने के बाद से लोगों के व्यवहार और क्षेत्र के माहौल में परिवर्तन के लिए प्रशासन समय-समय पर अभियान चला रहा है. इस अभियान से अगर किसी गांव या क्षेत्र में उसका सार्थक परिणाम सामने आता है तो उसको उदाहरण के तौर पर पेश कर प्रशासन की ओर से अन्य लोगों के भी व्यवहार में परिवर्तन के लिए प्रयास किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को पिपरासी थाना क्षेत्र के बहरिस्थान गांव में एसडीपीओ कैलाश प्रसाद की अध्यक्षता में नशामुक्ति अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
ये भी पढ़ें:27 नवंबर तक 1 करोड़ 53 लाख से ज्यादा घरों में कोरोना टीकाकरण का लक्ष्य: मंगल पांडे
इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बीडीओ कुमुद कुमार ने कहा कि जब तक लोगों के व्यवहार में परिवर्तन नहीं होता है तब तक हम किसी भी अभियान में सफल नही हो पाएंगे. उन्होंने उपस्थित महिलाओं से विशेष आग्रह करते हुए कहा कि जब तक वे लोग पूर्ण रूप से संकल्पित नहीं होंगी, तब तक इस अभियान को सफल होने में बहुत समय लगेगा.
उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले कतकी गांव की महिलाओं ने खुद संकल्पित होकर चंदा की राशि से जमीन खरीद कर छठ घाट का निर्माण कराई थी. एसडीपीओ ने कहा कि ठीक उसी प्रकार संकल्पित होकर नशामुक्ति अभियान को सफल बनाना है. वहीं सीओ ललित कुमार सिंह ने कहा कि शराबबंदी के बाद इस गांव के माहौल में बहुत परिवर्तन हुआ है. इसी कारण इस गांव के एक छात्र ने खेल में राज्य स्तर पर अपना नाम कमाया है. सीओ ने लोगों से कहा कि इस बदलते माहौल को कायम रखते हुए आगे बढ़ें और अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दें.