बेतिया: चनपटिया श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान के तहत नगर में शोभा यात्रा निकाली गई. विधायक उमाकान्त सिंह ने राम मंदिर निर्माण के लिए 1 लाख 11 हजार का चेक दिया. यह शोभा यात्रा का क्षेत्रीय विधायक उमाकांत सिंह की उपस्थिति में आर्यसमाज मंदिर से शुभारंभ होकर नगर क्षेत्र के तमाम चौक-चौराहों पर पहुंचा.
राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान प्रमुख राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि सैकड़ो वर्षों बाद अयोध्या में हिंदुओं के आराध्य देव भगवान श्रीराम मंदिर निर्माण कार्य जारी है. यह गौरव का क्षण है. उन्होंने कहा श्रीराम का भव्य मंदिर सरकार के पैसों से नहीं समाज के पैसों से बनाया जाएगा. इसमें हर राम भक्तों की भागीदारी रहेगी.