बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: SDM के देखरेख में हुआ भितहां प्रमुख का चुनाव, निर्विरोध निर्वाचित हुईं प्रियंका देवी - बेतिया में चुनाव

वाल्मीकिनगर के भितहां प्रखंड में प्रमुख पद के लिए चुनाव कराया गया. इस दौरान प्रियंका देवी को प्रखंड प्रमुख के पद के लिए चुना गया.

बेतिया
बेतिया

By

Published : Oct 8, 2020, 1:20 PM IST

बेतिया(वाल्मीकिनगर):जिले के भितहां प्रखंड में प्रखंड प्रमुख पद पर चुनाव बुधवार को संपन्न हो गया. इस दौरान हथुअहवा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य प्रियंका देवी प्रखंड प्रमुख के पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुईं. प्रखंड प्रमुख पद का चुनाव पर्यवेक्षक एडीएम सह चुनाव पर्यवेक्षक रामरंजन सिंह के देखरेख और कैमरे की निगरानी में किया गया.

निर्वाचन पदाधिकारी सह बगहा एसडीएम शेखर आनंद ने बताया कि भितहां में 9 सदस्यीय पंचायत समिति है. नौ में से सात पंस सदस्य उपस्थित हुए. जिनमें से प्रखंड प्रमुख पद के लिए पंचायत समिति सदस्य प्रियंका देवी की ओर से नामांकन पत्र दाखिल किया गया. निर्धारित अवधि के दौरान प्रखंड प्रमुख पद के लिए एकमात्र प्रियंका देवी का नामांकन पत्र ही प्राप्त हुआ. फिर समयानुसार चुनाव कराकर प्रियंका देवी के दाखिल नामांकन पत्र वैध पाया गया.

एकमात्र आवेदन हुआ था प्राप्त
प्रमुख पद के निर्वाचन में एकल नामांकन पत्र होने के बाबत विधिक प्रक्रिया के बाद प्रियंका देवी को प्रखंड प्रमुख पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया. चुनाव प्रक्रिया की कार्यवाही में एडीएम सरफराज नवाज भी उपस्थित रहे. वहीं निर्वाचन संपन्न होने के बाद नव निर्वाचित प्रखंड प्रमुख प्रियंका देवी की ओर से प्रशासन व चुनाव आयोग को धन्यवाद ज्ञापन किया गया.

18 अगस्त को लाया गया था अविश्वास
गौरतलब हो कि 18 अगस्त 2020 को प्रखंड प्रमुख पर अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. जिसमें 31 अगस्त 2020 को अविश्वास प्रस्ताव पर बहस करवाई गई. पूर्व प्रमुख कमरूल नेशा अपने पद से पदच्युत हो गयी और इसकी सूचना जिलाधिकारी को दी गयी. जिसमें निर्वाचन आयोग की ओर से प्रमुख पद के चुनाव के लिए 7 अक्टूबर 2020 को तिथि निर्धारित की गयी. जिसमें प्रियंका देवी प्रमुख पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित हो गई. वहीं प्रमुख प्रतिनिधि ललन कुशवाहा ने चुनाव के बाद कहा कि जनता की समस्याओं को सुनना हमारी प्राथमिकता होगी और जनता के हर सुख-दुख में हम खरे उतरने का काम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details